कासगंज: जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने कलेक्ट्रेट सभागार में ककोड़ा मेला से सम्बंधित आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुये कहा कि विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी जिला पंचायत कासगंज के प्रबन्धाधीन कार्तिकी पूर्णिमा मेला-ककोड़ा मेला कादरगंज गंगा तट पर 04 नवम्बर से प्रारंभ होगा, 08 नवम्बर को विशेष स्नान है, 15 नवम्बर 2022 तक मेले का आयोजन किया जाना है। ककोड़ा मेला की समस्त व्यवस्थाओं को समय से पूर्ण कर लिया जाये। गंगा तट पर भूमि की लेवलिंग करा लें।
मेला की यातायात व्यवस्था, वाहनों की पार्किंग, प्रकाश, सुरक्षा एवं साफ सफाई तथा गंगा स्नान के लिये वेरीकेटिंग व्यवस्था एवं महिला श्रद्वालुओं के लिये चेंजिंग व्यवस्था आदि पर विशेष ध्यान दिया जाये। मेले में दुकानें व्यवस्थित रूप से लगाई जायें। सुरक्षा की दृष्टिगत पर्याप्त मात्रा में पुलिस फोर्स मेले में तैनात रहेगा।
जिलाधिकारी ने कहा कि श्रद्वालुओं द्वारा स्नान के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत पर्याप्त स्टीमरों एवं गोताखोरों की व्यवस्था की जाये। माइकिंग व्यवस्था के साथ ही ध्यान दिया जाये कि बच्चों को पानी की ओर न ले जाया जाये। बेरीकेटिंग के द्वारा निशान और बल्ली आदि लगाकर श्रद्वालुओं को गहरे पानी की ओर न जाने दिया जाये। शहबाजपुर में भी चेंजिंग रूम, बेरीकेटिंग, ट्रैफिक तथा लाइटिंग आदि की पर्याप्त व्यवस्था की जाये। इस मेले में विगत वर्षों की भांति विभिन्न विभागों की प्रगति एवं कार्यकलापों से सम्बंधित स्टाल भी लगाये जायेंगे।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी सचिन, अपर जिलाधिकारी ए0के0 श्रीवास्तव, अपर मुख्य अधिकारी जिलापंचायत, सीएमओ, सभी एसडीएम व क्षेत्राधिकारी कासगंज, पटियाली, सहावर, डीपीआरओ सहित लोकनिर्माण विभाग, विद्युत एवं समस्त विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
———-