कासगंज: समस्त शिक्षण संस्थानों व मदरसों में अध्ययनरत पी-मेट्रिक छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत कक्षा 9 व 10 एवं बालिका छात्रवृत्ति के आवेदन फार्म प्रत्येक दशा में 12 दिसम्बर 2022 को शाम 5 बजे तक विकास भवन स्थित जिला अल्पसंख्यक कल्याण कार्यालय में उपलब्ध करा दें। नियत तिथि के बाद किसी भी संस्था के आवेदन स्वीकार नहीं किये जायेंगे। यदि कोई भी छात्रवृत्ति आवेदन अग्रसारित होने से छूट जाता है और छात्र, छात्रा छात्रवृत्ति से वंचित हो जाता है तो सम्पूर्ण उत्तरदायित्व सम्बंधित शिक्षण संस्थान का निर्धारित होगा।
जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी शालिनी रंजन ने बताया कि छात्रवृत्ति फार्म
05 दिसम्बर तक कार्यालय में अग्रसारित होने के लिये जमा होने थे। अभी तक शिक्षण संस्थानों द्वारा फार्म कार्यालय में जमा न करने से कक्षा 9 व 10 का डाटा जनपद स्तर से अग्रसारित नहीं हो पा रहा है।
————
