बदायूँ शिखर
कासगंज: जनपद में बाहर से आये संदिग्ध व्यक्तियों के नमूने 16 जुलाई 2020 कोरोना कोविड-19 जांच हेतु भेजे गये थे। जिनमें 19 जुलाई 2020 को प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार पाॅजेटिव पाये गये व्यक्तियों के निवास स्थल-विकास खण्ड सहावर के ग्राम शहबाजपुर, नगला नाहर, मौहल्ला मोरी सहावर, विकास खण्ड गंजडुण्डवारा के ग्राम समसपुर व ग्राम पचपोखरा तथा सेन्ट्रल बैंक आफ इण्डिया कासगंज पर कोविड-19 पाॅजेटिव मिलने पर इन स्थलों को सील कर कन्टेनमंेट जोन घोषित कर दिया गया है। यहां नियमों का कड़ाई से पालन कराने के लिये सम्बन्धित एसडीएम, सीओ व खण्ड विकास अधिकारियों की मजिस्ट्रेट के रूप में ड्यूटी लगा दी गई है।
अपर जिला मजिस्ट्रेट अजय कुमार श्रीवास्तव ने इन स्थलों पर मूवमेंट पूर्णतः प्रतिबन्धित करते हुये तैनात अधिकारियों को निर्देष दिये हैं कि कन्टेनमेंट जोन में अपनी देखरेख में डोर टू डोर आवष्यक सामग्री पहुंचाने की व्यवस्था करायें तथा पूरे कन्टेनमेंट जोन में प्रतिदिन सेनेटाइजेंषन कराना सुनिष्चित करें। यह आदेष तत्काल प्रभाव से लागू होंगे।
