कासगंज: लक्ष्य पूर्ण करने के लिये राजस्व वसूली बढ़ायें-जिलाधिकारी
जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने कलेक्ट्रेट सभागार में कर-करेत्तर की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुये कहा कि मासिक एवं क्रमिक लक्ष्य पूर्ण करने के लिये राजस्व वसूली बढ़ाई जाये। समस्त आरसी का तहसीलों से मिलान अवश्य करा लिया जाये। नगरीय निकायों की जो दुकानें किराये पर हैं, उनसे किराया वसूली बढ़ाकर आवश्यक राजस्व जमा करायें। जिलाधिकारी ने वन विभाग को प्रवर्तन कार्य में तेजी लाकर वसूली बढ़ाने के निर्देश दिये।
समीक्षा में पाया गया कि परिवहन विभाग और मण्डी परिषद राजस्व वसूली में इस माह मण्डल में प्रथम स्थान पर हैं। विद्युत विभाग मंे लक्ष्य 52 करोड़ में से 30 करोड़ की प्राप्ति हो गई है। आबकारी में मासिक लक्ष्य के सापेक्ष मण्डल में तृतीय रैंक है।
जिलाधिकारी ने खनन की समीक्षा करते हुये कहा कि आरसी का मिलान अवश्य करा लें, जिससे राजस्व वसूली बढ़े।
बैठक में अपर जिलाधिकारी डा0 वैभव शर्मा, जिला विकास अधिकारी संजय कुमार, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी, सभी एसडीएम सहित समस्त सम्बंधित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
——-