कासगंज: मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी कार्मिक प्रशिक्षण तेज प्रताप मिश्र ने बताया कि विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 को स्वतंत्र, निष्पक्ष, सकुशल एवं व्यवस्थित ढंग से सम्पन्न कराने के लिये मतदान कार्मिकों का द्वितीय प्रशिक्षण कल 08 फरवरी से 11 फरवरी 2022 तक श्री गणेश इंटर कालेज कासगंज में कराया जायेगा। माइक्रो आब्जर्वर का प्रशिक्षण 11 फरवरी को द्वितीय पाली में कराया जायेगा। पीठासीन अधिकारियों एवं प्रथम व द्वितीय मतदान अधिकारियों सहित समस्त मतदान कार्मिकों का प्रशिक्षण दोनो पालियों में कराया जायेगा। जिसमें उपस्थित होना अनिवार्य है। प्रशिक्षण में गैरहाजिर रहने पर कड़ी कार्यवाही की जायेगी।
मंगलवार 08 फरवरी को प्रथम पाली में प्रातः 10 बजे से अपरान्ह 01 बजे तक कोड संख्या 01 से 170 तक तथा दूसरी पाली में अपरान्ह 02 बजे से शाम 05 बजे तक कोड सं0 171 से 340 तक को प्रशिक्षण दिया जायेगा। 09 फरवरी को प्रथम पाली में कोड संख्या 341 से 510 तक तथा दूसरी पाली में कोड संख्या 511 से 680 तक 10 फरवरी को प्रथम पाली में कोड संख्या 681 से 850 तक तथा दूसरी पाली में कोड संख्या 851 से 1020 तक, 10 फरवरी को प्रथम पाली में कोड संख्या 1021 से 1190 तक तथा दूसरी पाली में कोड संख्या 1191 से तक 1360, 11 फरवरी को प्रथम पाली में कोड संख्या 1361 से 1530 तक तथा दूसरी पाली में कोड संख्या 1531 से अंत तक के मतदान कार्मिकों को निर्वाचन प्रशिक्षण दिया जायेगा। कल
