कासगंज: बकरीद पर साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा जाये। प्रतिबंधित पशुओं की कुर्बानी न की जाये।
जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में 04 जुलाई 2023 से प्रारंभ होने वाले श्रावण मास तथा कांवड़ यात्रा की व्यवस्थाओं की समीक्षा करते हुये कहा कि कांवड़ यात्रा के लिये गंगा घाटों के आसपास भूमि का समतलीकरण, फ्लड यूनिट, वॉच टावर, रूट डायवर्जन, नदी के किनारे बैरीकेटिंग, फूड सेफ्टी, पार्किंग, विद्युत, सफाई, पेयजल, यातायात, वाहनों की पार्किंग सहित समस्त व्यवस्थायें समय से पूर्ण कर ली जायें। इस बार दो सावन मास होंगे। रूट का निरीक्षण कर लें आवश्यकतानुसार बैरीकेटिंग करायें। पूरे रूट पर जर्जर तार या खम्बे नहीं होने चाहिये। कांवड़ यात्रा के रूट में कहीं सड़क खराब है तो तत्काल उसे ठीक करायें। महिलाओं के लिये कांवड़ यात्रा रूट में अस्थायी शौचालय तथा घाटों पर चेंजिंग रूम अवश्य बनवाये जायें। घाटों पर विशेष सतर्कता रखी जाये, जिससे दुर्घटनाओं से बचा जा सके।
जिलाधिकारी ने कहा कि सफाई व्यवस्था के लिये टीमें भी लगवायें। घाटों पर पुलिस एवं प्रशासनिक कैम्प लगवायें एवं स्वास्थ्य विभाग का कैम्प व एम्बुलेंस आदि की व्यवस्था रखी जाये, एण्टी स्नेक व एण्टी रैबीज इंजेक्शनों की उपलब्धता रखी जाये। भण्डारे विद्युत लाइन के नीचे न लगाये जायें। घाटों पर जहां पानी गहरा हो, उसके आसपास चेतावनी बोर्ड तथा बेरीकेटिंग करा दी जाये। वॉच टावर एवं रूट पर पब्लिक एड्रेस सिस्टम, सीसीटीवी कैमरे लगवाये जायें। रास्ते में रखे ट्रांसफार्मरों बेरीकेटिंग करा दी जाये।
जिलाधिकारी ने ईद उल जुहा-बकरीद पर्व की व्यवस्थाओं की समीक्षा करते हुये कहा कि प्रतिबंधित पशुओं की कुर्बानी न की जाये। साफ सफाई पर पूरा ध्यान दिया जाये। वेस्ट मेटेरियल को डिस्पोजल करने की बेहतर व्यवस्था होनी चाहिये।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि कांवड़ यात्रा की सुरक्षा व्यवस्था के लिये पूरी तैयारी की गई है। गोताखोरों व पीएसी की फ्लड यूनिट तैनात रहेगी। मुख्य मार्ग से 15 फीट हटाकर दुकाने लगाई जायें। ढाबों पर नॉनवेज की बिक्री न हो। साउण्ड निश्चित आवाज में हों, उत्तेजना भरे या फूहड़ गाने न बजाये जायें। कोई भी नई परम्परा या गैर परंपरागत जुलूस निकालने की अनुमति नहीं दी जायेगी। ईद उल जुहा पर नमाज स्थलों पर पुलिस सुरक्षा प्रबंध किया जायेगा। सोशल मीडिया पर कड़ी नजर रखी जायेगी। लोक निर्माण विभाग को कांवड़ यात्रा रूट पर 33 अवैध कटों की सूची उपलब्ध करा दी गई है, उन्हंे बन्द करा दिया जाये। जलभराव के दृष्टिगत नदरई पुल पर भी पुलिस ड्यूटी रहेगी।
बैठक में अपर जिलाधिकारी डा0 वैभव शर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र दुबे, अधिशाषी अभियंता लोकनिर्माण विभाग, विद्युत, सभी एसडीएम, पुलिस क्षेत्राधिकारी, तहसीलदार एवं ईओ तथा धर्मगुरू एवं संभ्रांत नागरिक उपस्थित रहे।
————–