बकरीद पर साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा जाये। प्रतिबंधित पशुओं की कुर्बानी न की जाये।

कासगंज: जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने कलेक्ट्रेट सभागार में 14 जुलाई से 12 अगस्त 2022 तक आयोजित होने वाले श्रावण मास तथा कांवड़ यात्रा से सम्बंधित व्यवस्थाओं की समीक्षा करते हुये कहा कि विगत दो वर्ष से कोविड संक्रमण के कारण कांवड़ यात्रा प्रभावित रही है। इस बार भारी संख्या मंे श्रद्वालुओं के आने की संभावना है। कांवड़ यात्रा को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने के लिये सभी व्यवस्थायें पूर्ण रखी जायें। साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाये। रूट का निरीक्षण कर लें। साफ सफाई के लिये सेक्टरवार ड्यूटियां लगा दी जायें। नाला, नालियों को साफ करा कर क्षेत्र को प्लास्टिक फ्री रखा जाये। पूरे रूट पर विद्युत विभाग प्रकाश व्यवस्था कराये। जहां नियमित विद्युत सप्लाई नहीं है, वहां रूट पर टेम्परेरी विद्युत सप्लाई की व्यवस्था जनरेटर के माध्यम से की जानी है। पूरे रूट पर जर्जर तार या खम्बे नहीं होने चाहिये, रिप्लेसमेंट की भी पूर्व से तैयारी रखें। नगर पालिका द्वारा जगह जगह आवश्यकतानुसार बेरीकेटिंग कराई जायेगी। अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग कांवड़ यात्रा का रूट और सड़क की स्थिति को देखें और ठीक करायें।

जिलाधिकारी ने कहा कि गंगा घाटों पर लेवलिंग कराई जाये। महिलाओं के लिये कांवड़ यात्रा रूट में अस्थायी शौचालय तथा घाटों पर चेंजिंग रूम बनवाये जायें। सफाई व्यवस्था के लिये टीमें भी लगवाई जायें, डस्टबिनों की व्यवस्था करायें। गंगा घाटों पर पुलिस एवं प्रशासनिक कैम्प लगवायें एवं स्वास्थ्य विभाग का कैम्प व एम्बूलेंस आदि की व्यवस्था रखी जाये, एण्टी स्नेक व एण्टी रैबीज इंजेक्शनों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाये। एसडीएम व सीओ कांवड़ यात्रा रूट व क्षेत्र में मीट, मछली आदि की दुकानें बंद कराने की कार्यवाही करायें। प्याऊ व अल्पाहार कराने वाले व्यक्तियों व स्थलों को अनुमति देने से पूर्व जांच कर लें। उन्हंे गाइडलाइन भी उपलब्ध करायें। कोई भी भण्डारा या खाने पीने के कैम्प आदि बायीं ओर ही लगाये जायें। भण्डारे विद्युत लाइन के नीचे न लगाये जायें। घाटों पर जहां पानी गहरा हो, उसके आसपास चेतावनी बोर्ड तथा बेरीकेटिंग करा दी जाये। वॉच टावर एवं रूट पर पब्लिक एड्रेस सिस्टम, सीसीटीवी कैमरे लगवाये जायें। रास्ते में रखे ट्रांसफार्मरों बेरीकेटिंग करा दी जाये। लहरा घाट की व्यवस्था नगर पालिका सोरों तथा कादरगंज व सहबाजपुर की व्यवस्था जिला पंचायत द्वारा की जायेगी।

जिलाधिकारी ने ईद उल जुहा-बकरीद पर्व की व्यवस्थाओं की समीक्षा करते हुये कहा कि प्रतिबंधित पशुओं की कुर्बानी न की जाये। साफ सफाई पर पूरा ध्यान दिया जाये। बेस्ट मेटेरियल को डिस्पोजल करने की बेहतर व्यवस्था होनी चाहिये।

अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार ने कहा कि कोई भी नई परम्परा नहीं शुरू की जायेगी और न ही इसकी कोई अनुमति मिलेगी। लोक निर्माण विभाग को कांवड़ यात्रा रूट पर 15 अवैध कट की सूची उपलब्ध करा दी गई है, उन्हंे बन्द करा दिया जाये। बड़ी गाड़ियों हेतु रूट डायवर्जन किया जायेगा।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी सचिन, अपर जिलाधिकारी ए0के0 श्रीवास्तव, अग्निशमन अधिकारी, एसीएमओ, अधिशाषी अभियंता लोकनिर्माण विभाग, विद्युत, सभी एसडीएम, खण्ड विकास अधिकारी एवं ईओ एवं कांवड़ संघ के सदस्य उपस्थित रहे।

————–

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *