सभी लोग मास्क पहनें और कोविड नियमों का पालन करें
कासगंज (सू0वि0)। जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह ने पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सोनकर के साथ देर सायं तक कलेक्ट्रेट सभागार में, जिले मे बढ़ते कोरोना संक्रमण को नियंत्रित करने के उपायों की समीक्षा करते हुये कहा कि जिले में कान्ट्रेक्ट ट्रेसिंग बढ़ाकर सरकारी अस्पतालों में 45 वर्ष से अधिक आयु के ज्यादा से ज्यादा व्यक्तियों का कोविड वैक्सीनेशन किया जाये। रैपिड रैस्पोंस टीमें तथा सर्विलांस टीमें पूर्ण सक्रिय होकर कार्य करें। जीवन रक्षक प्रणाली युक्त वाहन रेलवे स्टेशन पर तैनात रखा जाये। जिससे कोई पाॅजेटिव पाया जाये तो तुरंत उसे जिला चिकित्सालय में लाया जा सके। बाजारों और सार्वजनिक स्थलों पर लोगों को मास्क पहनने और सामाजिक दूरी बनाकर नियमों का पालन करने के लिये प्रेरित किया जाये।
जिलाधिकारी ने समीक्षा के दौरान कोविड टीकाकरण में सहावर की स्थिति कम पाये जाने पर इसमें तेजी लाने के निर्देश दिये। बैठक में बताया गया कि सोमवार को 39 केन्द्रों पर 5800 तथा मंगलवार को जिले के 42 केन्द्रों पर 6200 लोगों को टीकाकरण का लक्ष्य रखकर टीकाकरण कराया गया। कोरोना संक्रमण की प्रभावी रोकथाम के लिये सभी ग्राम पंचायतों और समस्त वार्डों में गठित निगरानी समितियों को पूर्ण सक्रिय किया जाये। निगरानी समितियां अन्य प्रदेशों से आने वाले व्यक्तियों पर कड़ी नजर रखें। ऐसे व्यक्तियों की जांच अवश्य कराई जाये। सामुदायिक निगरानी से ही कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका जा सकता है। सभी लोगों को मास्क पहनने, सेनेटाइजर का इस्तेमाल करने, साफ सफाई तथा सोशल डिस्टेंस बनाये रखने व नियमों का पालन करने के लिये निरंतर जागरूक किया जाये।
जिलाधिकारी ने आयुष्मान कार्ड बनाने की समीक्षा करते हुये जो आशा कर्मी पूरे मनोयोग से कार्य नहीं कर रही हैं, उनके खिलाफ कार्यवाही की जाये।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र, अपर जिलाधिकारी ए0के0श्रीवास्तव, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 अनिल कुमार तथा सम्बन्धित अधिकारी एवं चिकित्साधिकारी मौजूद रहे।
