BUDAUN SHIKHAR
कासगंज ।
सोरो (शूकर क्षेत्र) उत्तर भारत के प्रमुख तीर्थ स्थल सोरो शूकर क्षेत्र में माँ गंगा दशहरा के पावन पर्व पर लॉक डाउन के चलते सूक्षम रूप से
माँ गंगा की पूजा अर्चना कर दुग्धाभिषेक किया गया। इस दौरान सोशल डिस्टेंस का भी पालन किया गया।
विदित हो कि लॉक डाउन के चलते इस बार माँ गंगा का महोत्सव नही मनाया जा सका,जबकि इस गंगा दशहरा पर्व पर आयोजित कार्यक्रम में हजारों की संख्या में लोग सम्मलित होते थे,लेकिन इस बार न कोई शोर गुल और नही कोई भीड़ देखने को मिली,हरि पदी माँ गंगा के परिक्रमा मार्ग में स्थित गंगा जी के मंदिर पर आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ कान्हा राजपूत ने किया।
इस दौरान माँ गंगा आरती सेवा समिति अध्यक्ष संतोष मिश्रा,भगवता चार्य शुभम मिश्रा,रानू महेरे, अंशुल बड़गैया ने विधि विधान से पूजा अर्चना की।इस दौरान कान्हा राजपूत,सुरेश चंद्र पटियात,समाजसेवी रितेश द्विवेदी,वरिष्ठ पत्रकार मनोज पाराशर,सोनू दुबे,अश्वनी महेरे ने भी पूजा अर्चना में सहभागिता की