कासगंज: उ0प्र0 मदरसा शिक्षा परिषद, लखनऊ द्वारा संचालित सेकेण्ड्री, सीनियर सेकेण्ड्री, कामिल एवं फाजिल की परीक्षा वर्ष 2023 के ऑनलाइन परीक्षा फार्म भरने की अन्तिम तिथि 07 फरवरी 2023 है।
उक्त जानकारी देते हुये जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी शालिनी रंजन ने बताया है कि परीक्षा फार्म मदरसा पोर्टल की वेबसाइट से डाउनलोड कर लें। पोर्टल पर पंजीकृत मदरसों के छात्र, छात्रायें ही वर्ष 2023 के परीक्षा फार्म भरने हेतु अर्ह होंगें। शुल्क ट्रेजरी चालान द्वारा निर्धारित लेखाशीर्षक में जमा करने के उपरान्त मदरसों द्वारा ऑनलाइन फार्म भरे जाएगें। परीक्षा शुल्क जमा करने की अन्तिम तिथि 04 फरवरी 2023 है। परीक्षा फार्म भरे जाने से सम्बन्धित दिशा निर्देश मदरसा पोर्टल की वेबसाइट पर उपलब्ध है।
————-