कासगंज। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के बैनरतले कायस्थ रत्न एवं उपन्यास सम्राट मुंशी प्रेमचंद की जयंती मनाई गई। कार्यक्रम का आयोजन नावल्टी रोड स्थित नवल कुलश्रेष्ठ के प्रतिष्ठान पर हुआ।
कार्यक्रम अध्यक्ष नवल कुलश्रेष्ठ ने मुंशी प्रेमचंद्र के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित और माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान अखिलेश सक्सेना ने कहा मुंशी प्रेमचंद्र एक अद्भुत एवं बेजोड़ कथा शिल्पी थे, वे सच्चे अर्थों में कलम के सिपाही थे। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के जिलाध्यक्ष केके सक्सेना ने कहा कि मुंशी प्रेमचंद्र के साहित्य में तत्कालीन युग प्रतिबिंबित होता है। अन्य लोगों ने भी अपने विचार प्रस्तुत किए। कार्यक्रम के दौरान राकेश शरण सक्सेना, प्रशांत सक्सेना, करन सक्सेना, लवनीश गहराना, आदित्यशरण सक्सेना, नीरज कुमार समेत अन्य मौजूद रहे।