कासगंज : अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के राष्ट्रीय एवं प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर आगामी दीपावली पर्व पर रिलीज होने वाली फिल्म थैंक गॉड के रिलीज ट्रेलर में कायस्थ समाज के आराध्य भगवान श्रीचित्रगुप्त के किरदार को अशोभनीय तरीके से पेश किया गया है। जिससे कायस्थ समाज में आक्रोश है।

प्रदेशभर में अखिल भारतीय कायस्थ महासभा द्वारा अभियान चलाकर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। इसी के चलते जनपद में वरिष्ठ भाजपा नेता नवल कुलश्रेष्ठ और कायस्थ समाज के लोगों ने भी अपना विरोध व्यक्त किया है। भाजपा नेता श्री कुलश्रेष्ठ ने बताया कि फिल्म के निर्माता निर्देशक एवं अभिनय करने वाले किरदारों ने फिल्म में कायस्थ समाज की आस्था को ठेस पहुंचाने का काम किया गया है। जिलाध्यक्ष केके सक्सेना ने कहा थैंक्स गॉड फिल्म का विरोध तब तक जारी रहेगा, जब तक फिल्म में कायस्थ समाज की आस्था को ठेस पहुंचाने वाले दृश्यों को हटाकर माफी नहीं मांगी जाती। विरोध व्यक्त करने वालों में शांतनु चौधरी, अखिलेश सक्सेना, अतुल सक्सेना, राकेश सरन सक्सेना, डा. अजय कुलश्रेष्ठ, आदर्श सक्सेना, डा. संजय सिन्हा, अनुपम सक्सेना, प्रशांत सक्सेना, विजय सक्सेना, अभयप्रिय, हिमांशु सक्सेना, अरविंद सक्सेना, आलोक सक्सेना, नवीन सक्सेना, जतिन जोहरी, कपिल जोहरी शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *