कासगंज: जिलाधिकारी हर्षिता माथुर की अध्यक्षता में 20 अक्टूबर 2022 को अपरान्ह 01 बजे, कलेक्ट्रेट सभागार में कायाकल्प विद्यांजलि पोर्टल के क्रियान्वयन हेतु बैठक का आयोजन किया जायेगा।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राजीव कुमार ने बताया कि कायाकल्प विद्यांजलि पोर्टल द्वारा प्राप्त धनराशि को जिला स्तर पर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित समिति के पृथक बैंक खाते में प्राप्त किया जायेगा। जिसका संचालन मुख्य विकास अधिकारी एवं बीएसए के संयुक्त हस्ताक्षर द्वारा किया जायेगा। खाते से व्यय की जाने वाली समस्त धनराशि का उपभोग जिला स्तर पर गठित उक्त समिति द्वारा वित्तीय नियमावलियों एवं सुसंगत शासनादेशों का अनुपालन करते हुये सुनिश्चित कराया जायेगा।
————