कासगंज: कायाकल्प विद्यांजलि पोर्टल के माध्यम से ग्रामीण/शहरी परिषदीय विद्यालयों के विकास हेतु विद्यालय को गोद लेकर या विद्यालय विकास कोष में दान देकर अथवा अध्ययन सामग्री दान देेकर संवारे बच्चों का भविष्य-जिलाधिकारी

जिलाधिकारी हर्षिता माथुर की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में कायाकल्प विद्यांजलि पोर्टल के क्रियान्वयन हेतु बैठक का आयोजन किया गया।

जिला बेसिक शिक्षा कार्यालय में शीघ्र ही कायाकल्प विद्यांजलि पोर्टल का गठन किया जायेगा। जिसका उद्देश्य ऑपरेशन विद्यालय कायाकल्प के अंतर्गत परिषदीय विद्यालयों को सामाजिक, व्यक्तिगत या आर्थिक सहयोग से विद्यालय व छात्र, छात्राओ को सुविधायें मुहैया करायी जायेंगी। प्राप्त धनराशि को जिला स्तर पर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित समिति के पृथक बैंक खाते में प्राप्त किया जायेगा। जिसका संचालन मुख्य विकास अधिकारी एवं बीएसए के संयुक्त हस्ताक्षर द्वारा किया जायेगा। खाते से व्यय की जाने वाली समस्त धनराशि का उपभोग जिला स्तर पर गठित उक्त समिति द्वारा वित्तीय नियमावलियों एवं सुसंगत शासनादेशों का अनुपालन करते हुये सुनिश्चित कराया जायेगा।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राजीव कुमार ने बताया कि ऑपरेशन विद्यालय कायाकल्प‘ के अन्तर्गत प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों को सामाजिक अथवा व्यक्तिगत सहयोग के माध्यम से कायाकल्प किये जाने हेतु ‘‘ कायाकल्प विद्यंाजलि पोर्टल‘ के क्रियान्वयन हेतु दिशा निर्देश प्राप्त हुये हैं कि ग्रामीण अथवा शहरी परिषदीय विद्यालयों के विकास हेतु विद्यालय को गोद लेकर, विद्यालय विकास कोष में दान देकर, अध्ययन सामग्री दान देेकर एवं जनपद स्तर पर बीएसए/खण्ड शिक्षा अधिकारी से अनुमति के उपरान्त विद्यालय में पथ प्रदर्शक बनकर सहयोग प्रदान किया जा सकेगा। विद्यालय में अवस्थापना सुविधाओं के विकास हेतु केन्द्र अथवा राज्य सरकार द्वारा पंजीकृत संस्था, ए0जी0ओ0, विद्यालय में पूर्व से पढ़ चुके विद्यार्थी अथवा उनके परिवार द्वारा किसी व्यक्ति विशेष अथवा व्यवसायी अथवा प्रतिष्ठानों आदि द्वारा सहयोग प्रदान किया जा सकेगा। इस अभियान में ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ने एवं सहयोग प्रणाली को सुगम बनाये जाने हेतु एक इन्टीग्रेटेड पोर्टल,‘‘कायाकल्प विद्यांजलि पोर्टल बनाया गया है। जिसके माध्यम से संबन्धित व्यक्ति अथवा संस्था द्वारा विद्यालय को काया कल्पित एवं मूलभूत अवस्थापना सुविधाओं के सृजन हेतुु अपनी क्षमता के अनुसार विकल्पों का चयन करते हुए दान/आर्थिक सहयोग हेतु लॉगिन करते हुए ऑनलाइन आवेेदन किया जायेगा। दानकर्ता द्वारा लॉगिन किये जाने के उपरान्त जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा दानदाता से सम्बन्धित विद्यालय के शिक्षामित्र/अध्यापक के माध्यम से सम्पर्क कर दानदाताआंे को अवस्थापकीय सुविधाओं के गैप की जानकारी दी जाएगी एवं विस्तृत प्रस्ताव प्राप्त किया जायेगा।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी सचिन, अपर जिलाधिकारी ए0के0 श्रीवास्तव, डीआईओएस एस0पी0सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी संबंधित जनपद स्तरीय अधिकारी, समस्त खण्ड विकास अधिकारी, अधिशासी अधिकारी नगरीय निकाय मौजूद रहे।

———–

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *