कासगंज: भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा ने गुरुवार को कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष में मशाल जुलूस निकाला। जुलूस का आयोजन युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष कुलदीप प्रतिहार के नेतृत्व में हुआ।
मशाल जुलूस बारहपत्थर मैदान से शुरू होकर मुख्य बाजार, घंटाघर, नदरई गेट स्थित रानी लक्ष्मी बाई कम्युनिटी हॉल प्रभु पार्क संपंन हुआ। जिलाध्यक्ष कुलदीप प्रतिहार एवं कुशल खितौलिया ने कम्युनिटी हॉल में विजय दीप प्रज्वलित कर प्रदर्शनी लगाई, जो कि 25 घंटों तक लगी रहेगी एवं विजय दीप 25 घंटों प्रज्वलित रहेगा।
इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष केपी सिंह सोलंकी ने कहा कि कारगिल युद्ध पड़ोसी देश पाकिस्तान की नापाक सोच का परिणाम था। जिस पर भारत के कुशल नेतृत्व की नेक नीति एवं सेना का शौर्य भारी पड़ा और युद्ध में सफलता हासिल की। कुलदीप प्रतिहार ने कहा कि कारगिल युद्ध की विजय जाबाजों के शौर्य का प्रमाण है। कार्यक्रम प्रवासी कुशल खितौलिया ने भी अपने विचार व्यक्त किए।
इस दौरान नवल कुलश्रेष्ठ, रमेश साहू, संजय सोलंकी, कौशल साहू, खूब सिंह, रविन्द्र ब्रह्मचारी, कृष्णकांत, प्रशांत राजपूत, हिमांशु उपाध्याय, मुकेश कुमार, यश उपाध्याय, विवेक कुशवाह, सत्यम चतुर्वेदी, अनिल राजपूत, नरेंद्र कुमार, अंशुल अग्रवाल, शुभम लोधी, मुकेश कुमार, सुनील राजपूत, गौरव कुमार, आकाश कुमार, विन्रम अग्रवाल, सुनील साहू, सीमा शाक्य, प्रीति यादव, हिना सिंह, नीलम सोलंकी जिला मीडिया प्रभारी केके सक्सेना मौजूद रहे।
जिला संवाददाता विजय कुमार वर्मा