बदायूँ शिखर
कासगंज: राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा के अंतर्गत आज 05 अगस्त से 14 अगस्त 2020 तक कार्डधारकों को सस्ती दर पर गेहूं और चावल ई-पाॅष मषीन के द्वारा वितरित जायेगा।
जिला पूर्ति अधिकारी सत्यवीर सिंह ने बताया कि अन्त्योदय कार्डधारकों को 20 किलो गेहंू एवं 15 किलो चावल क्रमषः 02 रू0 प्रति किलो तथा 03 रू0 प्रति किलो की दर से वितरित कराया जायेगा।
पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को 03 कि0ग्रा0 गेहूं एवं 02 कि0ग्रा0 चावल प्रति यूनिट के हिसाब से क्रमषः 02 रू0 प्रति किलो तथा 03 रू0 प्रति किलो की दर से वितरित कराया जायेगा। समस्त उचित दर विक्रेताओं को निर्देषित किया गया है कि नोडल अधिकारियों की देखरेख में खाद्यान्न वितरण करें। घटतौली की षिकायत मिलने पर कठोर कार्यवाही की जायेगी। कोविड-19 के दृष्टिगत खाद्यान्न वितरण के समय कार्डधारक सोषल डिस्टेंस बनाये रखें। फेस मास्क जरूर पहनें। साबुन से हाथ धोकर, सैनेटाइजर लगाकर ही ई-पाॅष मषीन पर अंगूठा लगायें। दुकानों पर भीड़ न लगायंे। यदि कोई उचित दर विक्रेता राषन देने से मना करे तो सम्बन्धित एसडीएम, जिला पूर्ति अधिकारी या क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी से षिकायत कर सकते हैं।