BUDAUN SHIKHAR

कासगंज

 

 

कासगंज: मुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र ने विकास भवन स्थित समस्त कार्यालयाध्यक्षों को निर्देष जारी किये हैं कि सभी कार्यालयों में सोषल डिस्टेंस का पालन करते हुये कार्मिकों के बैठने की व्यवस्था इस प्रकार की जाये कि प्रत्येक कार्मिक के बीच कम से कम 2 से 3 मीटर की दूरी बनी रहे। कार्यालय के सभी कार्मिकों के पटल पर सैनेटाइजेषन की पर्याप्त व्यवस्था हो। सभी कार्मिकों द्वारा मास्क का प्रयोग अनिवार्यरूप से किया जाये। कोई भी कार्मिक बिना मास्क के कार्यालय में प्रवेष न करे। कार्यालय मंे यदि जनसामान्य का आगमन है तो सुनिष्चित किया जाये कि किसी व्यक्ति को पटल सहायक द्वारा कम से कम 02 मीटर की दूरी से सुनकर उसकी समस्या का समाधान किया जाये।
समस्त कार्यालय पूर्ण क्षमता के साथ खोले जायें। सभी कार्मिक आवष्यक रूप से मुख्यालय पर ही निवारत रहें। सार्वजनिक परिवहन से किसी भी दषा में प्रतिदिन आवागमन न करें। किसी अधिकारी, कर्मचारी को मुख्यालय से बाहर जाने की अनुमति कदापि न दी जाये। निर्देषों का अक्षरषः कड़ाई से अनुपालन सुनिष्चित किया जाये।
————–

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *