आईजीआरएस संदर्भ किसी भी दशा में लम्बित नहीं रहना चाहिये। व्यक्तिगत शौचालयों की स्थिति में सुधार लायें अन्यथा होगी सख्त कार्यवाही।

कासगंज: जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में कहा कि व्यक्तिगत शौचालयों का सत्यापन प्राथमिकता के साथ कराया जाये। सत्यापन के दौरान शौचालय का फोटो लाभार्थी सहित होना चाहिये। विकास खण्ड सिढ़पुरा की स्थिति खराब होने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुये कहा कि जनपद मंे शौचालयों की स्थिति शीघ्रता से ठीक करायें, कार्य ठीक होने पर ही दूसरी किश्त जारी करें अन्यथा कमियां मिलने पर कड़ी कार्यवाही की जायेगी। विकास खण्ड क्षेत्र में होने वाले विकास कार्यों को ढंग से संचालित कराने के लिये खण्ड विकास अधिकारी पूरी जिम्मेदारी से कार्य करें। किसी कार्य में प्रगति कम नहीं होना चाहिये। क्षेत्र में कोई शिकायतें, समस्यायें हैं तो तत्परता से उनका स्वयं रूचि लेकर निराकरण करायें। कार्यों में शिथिलता किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं की जायेगी।

जिलाधिकारी ने कहा कि आईजीआरएस प्रकरण किसी भी दशा में लम्बित नहीं रहना चाहिये। यदि कोई प्रकरण लम्बित है तो उसे दो दिन के अंदर निस्तारित करा दें। मनरेगा कार्यों में अनुसूचित जाति एवं महिलाओं को अनिवार्यरूप से कार्य में लगाकर रोजगार से जोड़ा जाये। अमृत सरोवरों में पानी भी भरा होना चाहिये। सरकारी जमीन से अवैध कब्जे प्राथमिकता से हटवाये जायें। कुमरौआ एवं अन्य स्थानों पर हुये पौधारोपण में पौधों के संरक्षण पर भी निरंतर ध्यान दिया जाये। वृद्वावस्था पेेंशन का शीघ्रता से सत्यापन कराना सुनिश्चित करें। मृतकों का नाम सूची से हटा दें। आधार सीडिंग के कार्य में तेजी लाई जाये। भूलेख सत्यापन की फीडिंग तेजी से बढ़ायें। इसी माह कार्य पूर्ण करें। सामूहिक विवाह योजना में कोई भी पात्र धनराशि से वंचित नहीं रहना चाहिये। पारिवारिक लाभ योजना के आवेदन लम्बित क्यों हैं, एसडीएम स्वयं देखें और लेखपालों के माध्यम से सत्यापन कराकर शीघ्रता से इन्हें अग्रसारित करायें।

जिलाधिकारी ने कहा कि निराश्रित गौवंशों के संरक्षण के लिये और बेहतर कार्य करें, ग्रामीण क्षेत्रों में अतिरिक्त गौशालायें बनवायें। 35 चयनित गांवों को मॉडल गांव बनाने के लिये आवश्यक कार्यवाही की जाये। क्षेत्र की साफ सफाई कार्य पर विशेष ध्यान दिया जाये। जहां अच्छे कार्य हुये हैं, उन्हें दिखना भी चाहिये। उनका सही ढंग से प्रिजेंटेशन भी किया जाये।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी सचिन, अपर जिलाधिकारी ए0के0श्रीवास्तव, डीसी मनरेगा अनिल कुमार, डीपीआरओ, बीएसए, जिला कृषि अधिकारी सहित समस्त एसडीएम, तहसीलदार एवं खण्ड विकास अधिकारी मौजूद रहे।

—————–

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *