नगर पंचायत पटियाली के वार्ड तीन की मलिन बस्ती में देखी साफ-सफाई।
कासगंजः (सू0वि0)। आयुक्त अलीगढ़ मण्डल, अलीगढ़/जिले के नोडल अधिकारी श्री गौरव दयाल ने आज जनपद की तहसील पटियाली में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद का निरीक्षण किया।
नोडल अधिकारी ने प्रत्येक चिकित्सीय कमरे में जाकर व्यवस्थाओं को देखा। संस्थागत प्रसव, मरीजों की जांच , दवाओं आदि की उपलब्धता की जानकारी ली और अस्पताल प्रांगण में साफ सफाई बनाये रखने और अस्पताल के अभिलेखों का रख रखाव अच्छे ढंग से करने के निर्देश दिए।
नोडल अधिकारी ने निर्देश दिए कि डेंगू, मलेरिया व संचारी रोगों से बचाव हेतु प्रभावी कार्यवाही अमल में लाएं। जिस गांव में इन बीमारियों के लक्षण के मरीज मिले, वहाँ विशेष ध्यान दें। स्वास्थ्य टीमें भेजें और जिलाधिकारी को नियमित रूप से जानकारी दें।
उन्होंने कहा कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी स्वयं चिकित्सालयो का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं दुरुस्त कराये।
उक्त के उपरांत नोडल अधिकारी ने नगर पंचायत पटियाली के वार्ड तीन की मलिन बस्ती का निरीक्षण किया और अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत पटियाली को क्षेत्र में साफ-सफाई व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह, मुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र, अपर जिलाधिकारी अजय कुमार श्रीवास्तव, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 अनिल कुमार, उपजिलाधिकारी पटियाली रवेन्द्र कुमार, अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत पटियाली सहित समस्त सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
