जिला सम्वाददाता
कासगंजः जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने मंडी समिति परिसर कासगंज में स्थित अस्थायी गौशाला का निरीक्षण किया। गौशाला में कुल 283 गौवंश संरक्षित पाये गये। गौशाला में 35 कुन्तल भूसा उपलब्ध मिला। बताया गया कि 20 से 25 कुन्तल हरा चारा प्रतिदिन गौशाला में गौवंशों के लिये आता है। गौशाला में साफ-सफाई व्यवस्था ठीक पायी गयी।
जिलाधिकारी ने पाया कि गौशाला में गौशाला संबंधी अभिलेख उपलब्ध नहीं हैं। बताया गया कि समस्त अभिलेख नगर पालिका कासगंज में संरक्षित हैं। जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि गौशाला के अभिलेख गौशाला में भी रखे जायें, जिससे कोई भी अधिकारी निरीक्षण हेतु आये तो अभिलेखो का भी निरीक्षण कर सके। जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि गौशालाओं में पशु चिकित्सक प्रतिदिन गौवंशों की जॉच नियमित रूप से करें।