बदायूँ शिखर सम्वाददाता
कासगंजः विगत दिनांक 9 नवम्बर 2021 को जनपद कासगंज में मु0अ0सं0 622/21 363/366 भादवि अभियोग में नामित अभियुक्त अल्ताफ पुत्र श्री चाहत मियॉ निवासी-ग्राम अहरौली थाना व जनपद कासगंज की उपचार के दौरान हुई मृत्यु की घटना के संबंध में जिला मजिस्ट्रेट कासगंज के आदेश संख्या 325/एस0टी0-डी0एम0-2021 दिनंाक 9 नवम्बर 2021 के द्वारा मजिस्ट्रीयल जॉच किये जाने हेतु उप जिला मजिस्ट्रेट उपजिलाधिकारी पटियाली प्रेम नारायण सिंह को नामित किया गया है।
जॉच अधिकारी ने सूचित किया है कि उक्त घटना के संबंध में यदि कोई व्यक्ति अपना पक्ष एवं साक्ष्य देना चाहता है तो वह आगामी 20 दिसम्बर 2021 तक प्रातः 10 बजे से शाम 5 बजे तक किसी भी कार्य दिवस में जॉच अधिकारी के समक्ष उपस्थित हो अपने साक्ष्य प्रस्तुत कर सकता है।