प्रत्येक शिक्षण संस्थान में किया जाये इलेक्ट्रो लिट्रेसी क्लब का गठन
बदायूँ शिखर सम्वाददाता
कासगंजः जिलाधिकारी हर्षिता माथुर की अध्यक्षता में रूद्राक्ष सभागार में मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों (स्वीप) के संबंध में संबंधित अधिकारियों और इन्टर व डिग्री कालेजों के प्रधानाचार्यों/प्राचार्यों के साथ बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि आप सभी लोगों द्वारा स्वीप के अंतर्गत बहुत ही सराहनीय कार्य किये जा रहे हैं लेकिन उक्त कार्यो की सार्थकता भी सामने आये। इसके लिये आवश्यक है कि आपके द्वारा कराई जा रही जागरूकता से जितने लोगों का फार्म-6 मतदाता बनने हेतु भरवाया गया है, उसकी रिपोर्टिंग भी आपके द्वारा की जाये। जिस शिक्षण संस्थान से सर्वाधिक फार्म-6 भरवाये जायेंगे, उसे डिस्ट्रिक कॉलेज आइकॉन के खिताब से नवाजा जायेगा।
जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि समस्त शिक्षण संस्थाओं में इलेक्ट्रो लिट्रेसी क्लब का गठन किया जाये। साथ ही छात्र/छात्राओ में से मेल और फीमेल ब्राण्ड अम्बेसडर बनाये जायें।
अपर जिलाधिकारी ए0के0 श्रीवास्तव ने कहा कि इन्टर व डिग्री कालेजों के छात्र अधिकांशतः 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के युवा होते हैं। अतः उन्हें जागरूक और प्रोत्साहित कर नवीन मतदाता के रूप में, सूची में अवश्य जोड़ा जाये, साथ ही उनके प्रयासों से उनके परिवारीजनों (जो अभी तक मतदाता नहीं बन सके हैं) को भी सूची में जोड़ने का कार्य किया जाये। इस कार्य में लिंगानुपात का भी ध्यान रखा जाये क्यों कि अपने जनपद का लिंगानुपात कम है। फार्म-6 भरने का कार्य ऑन लाइन भी किया जा सकता है।
बैठक में पुलिस अधीक्षक रोहन प्रमोद बोत्रे, जिला विद्यालय निरीक्षक एस0पी0 सिंह, उपजिलाधिकारी कासगंज पंकज कुमार, अपर जिला सूचना अधिकारी नीतू कनौजिया, स्वीप के सोशल मीडिया प्रभारी अंशुल माहेश्वरी, जिला प्रभारी स्वीप जयंत गुप्ता सहित शिक्षण संस्थाओं के प्रधानाचार्य/प्राचार्य व प्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।