आईटीआई में प्रवेश हेतु आनलाइन आवेदन प्रक्रिया जारी
कासगंज (सू0वि0) :प्रधानाचार्य राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान-आईटीआई कासगंज अवधेश सिंह ने बताया कि जनपद कासगंज के राजकीय एवं निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में एनसीवीटी तथा एससीवीटी पाठ्यक्रम के अंतर्गत प्रवेश आवेदन की प्रक्रिया 04 अगस्त 2021 से शुरू हो गई है जो 28 अगस्त 2021 तक चलेगी। इच्छुक अभ्यर्थी राजकीय एवं निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों-आईटीआई में प्रवेश हेतु वेबसाइट http : //www.scvtup.in पर आनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
