कासगंज। नमो नमो मोर्चा भारत के प्रदेश संगठन मंत्री जितेन्द्र राजपूत के निर्देशानुसार मा० अटल बिहारी बाजपाई की जयंती “अटल महोत्सव” के उपलक्ष्य में और कॉरोना/ओमीक्रोन के मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए जिला कासगंज की टीम ने जिला अस्पताल में जाकर वहां मौजूद मरीजों को मास्क, सेनेटाइजर और फल वितरित किए। साथ ही घर से बाहर निकलने पर मास्क और सेनेटाइजर का प्रयोग करने का भी सुझाव दिया।
इस अवसर पर जिला प्रभारी सुधीर कुमार, जिला अध्यक्ष विनोद कुशवाह, रवेंद्र कुमार युवा जिला उपाध्यक्ष और अमापुर विधानसभा प्रभारी, जिला सहमंत्री रामबाबू, जिला सहमंत्री अजय कुमार गुप्ता, जिला सदस्य मीनू सिंह, पटियाली विधानसभा अध्यक्ष रमाकांत, जिला कार्यकारिणी सदस्य रामनाथ, जिला कार्यकारिणी सदस्य लवकेश ठाकुर आदि पदाधिकारी और अन्य स्टाफ भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *