कासगंज (सू0वि0)। जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित विकास कार्यों की समीक्षा बैठक में कहा कि राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत अधिक से अधिक स्वयं सहायता समूहों का गठन कर महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने में सहयोग करें।
समीक्षा में पाया गया कि इस वित्तीय वर्ष में 2016 स्वयं सहायता समूहों का गठन किया जाना है, जिसके सापेक्ष अब तक 931 समूहों का गठन हुआ है। जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि प्रत्येक विकास खण्ड में 288 समूह गठित किये जायें। इस सप्ताह के अन्दर जिले में 200 समूहों का गठन किया जाये और उनके बैंकों में खाते खुलवायें। संचालित समूहों के रिवाल्विंग फण्ड स्वीकृत कराये जायें।
बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि अधिकारी हर सप्ताह प्रत्येक गौशाला का निरीक्षण करें तथा गौवंशों के उचित रहन सहन, भूसा चारा, पेयजल पर समुचित ध्यान दें। पशुओं की ईयर टैगिंग और टीकाकरण को बढ़ाया जाये। जिलाधिकारी समस्त अधिकारियों को आईजीआरएस पर लम्बित आवेदनों को तत्काल निस्तारित करने के भी निर्देश दिये।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र, पीडी डीआरडीए तथा पशु चिकित्साधिकारी एवं खण्ड विकास अधिकारी मौजूद रहे।