कासगंज: माता अन्नपूर्णा देवी की शोभा यात्रा के आज 11 नवम्बर 2021 को कासगंज व सोरों आने पर भव्य स्वागत करने की तैयारियां पूर्ण हो चुकी हैं। जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक कर शोभा यात्रा के स्वागत के लिये की गई तैयारियों की गहनता से समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
माता अन्नपूर्णा की शोभा यात्रा 11 नवम्बर 2021 को कासगंज के मुख्य बाजार में होते हुये शाम को सोरों पहुंचेगी। जनपद आगमन पर शोभा यात्रा का भव्य स्वागत किया जायेगा। सोरों में रात्रि विश्राम के बाद शोभा यात्रा प्रातः एटा के लिये प्रस्थान करेगी। इस दौरान 11 नवम्बर की सायं व 12 नवम्बर की प्रातः आरती, पूजा अर्चना, हवन, पुष्प् वर्षा आदि कार्यक्रम कराये जायेंगे। शोभा यात्रा के दौरान पर्याप्त लाइटिंग, साफ सफाई एवं व्यापक सुरक्षा व्यवस्थाओं के लिये अधिकारियों को निर्देशित कर दिया गया है।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र, अपर जिलाधिकारी एके श्रीवास्तव तथा समस्त एसडीएम एवं अन्य पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।