कासगंज: जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने कलेक्ट्रेट सभागार में बेसिक शिक्षा के अंतर्गत मिशन प्रेरणा/मिशन कायाकल्प के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु मासिक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुये कहा कि आंकड़ों में दर्शाया गया कार्य धरातल पर भी दिखना चाहिये। मिशन कायाकल्प के अंतर्गत कराये गये कार्यों का रखरखाव भी अच्छे ढंग से किया जाये। इसका उत्तरदायित्व सम्बन्धित शिक्षक, शिक्षिकाओं को सौंपा जाये। निर्वाचन बूथों के दृष्टिगत भी समस्त विद्यालयों को सभी संसाधनों से पूर्ण संतृप्त करायें।
विकास खण्ड गंजडुण्डवारा मिशन कायाकल्प में पूर्ण संतृप्त है। दो विद्यालयों में विद्युत संयोजन अवशेष है। जिलाधिकारी ने आदेश दिये कि विद्युत विभाग का एस्टीमेट विभाग को भेज कर बजट मंगायें और कार्य पूर्ण करायें। पूरे जनपद में 35 हजार छात्रों का नामांकन बढ़ा है इसकी जांच करा ली जाये।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राजीव कुमार ने बताया गया कि कक्षा 8 से ऊपर की कक्षाओं में अध्ययनरत छात्राओं के लिये कस्तूरबा गांधी विद्यालयों के समीप छात्रावास विकास खण्ड गंजडुण्डवारा तथा सहावर में संचालित हो गये हैं अन्य स्थानों पर अभी निर्माणाधीन हैं। दिव्यांग स्कूली बच्चों को उपकरण उपलब्ध कराये जा रहे हैं। बैठक मंे मुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र, सीएमओ डा0 अनिल कुमार, परियोजना निदेशक डीआरडीए व अन्य विभागों के अधिकारी तथा खण्ड विकास अधिकारी गण उपस्थित रहे।