कासगंज (सू0वि0)।  जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में प्राथमिक विद्यालयों में संचालित आपरेशन कायाकल्प के समस्त 18 बिन्दुओं पर होने वाले कार्यों की विकास खण्ड वार गहन समीक्षा करते हुये कहा कि समस्त विद्यालयों में मानकों के अनुसार अवशेष कार्य तेजी से पूर्ण कराये जायें।

जिलाधिकारी ने कहा कि जिन विद्यालयों का परिसर बड़ा है और बाउण्ड्रीवाल का पैसा पर्याप्त नहीं है, वहां फिलहाल आरसीसी के पिलर लगवाकर तार लगाकर परिसर की सुरक्षा व्यवस्था की जा सकती है। जहां विद्युत कनेक्शन नहीं हैं, ऐसे विद्यालयों में यथाशीघ्र विद्युत कनेक्शन तथा अन्य अवशेष कार्य पूर्ण कराये जायें। विद्यालय का यदि विद्युत बिल बकाया है तो जमा करायें। विद्यालयों में फर्नीचर, टाइल्स का कार्य, इन्टरलॉकिंग, पाथ वे, बालक व बालिकाओं के अलग शौचालय आदि सभी बिन्दुओं की गहन समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र, पीडी डीआरडीए, समस्त एबीएसए तथा खण्ड विकास अधिकारी मौजूद रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *