कासगंज। माननीय राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली के तत्वावधान में एवं माननीय राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ एवं श्री दिवेश चन्द्र सामंत, माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कासगंज एवं सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कासगंज के निर्देशन में आजादी के अमृत महोत्सव की प्रासंगिकता में पैन इण्डिया लीगल अवेयरनेस एंड आउटरीच कैम्पेन के अन्तर्गत बुधवार कों आजादी के अमृत महोत्सव के उद्देश्यों को साकार करने के लिए आशा बहुओं द्वारा अमांपुर ग्राम पंचायतों के ग्रामों में, राशन दुकानदारों, द्वारा नगला मुइनी, नबाबगंज नगरिया, नरदौली वीरपुर, मुबारिकपुर, डेंगरी, कछेला, वीनपुर कलां, सैलई के ग्रामों में, सीएससी द्वारा अपने क्षेत्र के ग्रामों में एवं पैनल अधिवक्ता, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कासगंज द्वारा ग्राम भिटौना, मामों, फतेहपुर माफी, नगला चींटा, मिहारी, नगला सहजन, जखरूद्रपुर जनपद कासगंज में घर-घर जाकर ग्रामवासियों को पैम्पलेट्स वितरित किये गये। सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कासगंज द्वारा रेलवे जंक्शन पर लगे हुए किओस्क (KIOSK) पर नियुक्त पराविधिक स्वयं सेवक सुरेन्द्र श्रीवास्तव द्वारा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, के निर्देशन में महिलाओं के कानूनी अधिकार जैसे पुरूषों के समान पारिश्रमिक का अधिकार कार्यस्थल पर छेडछाड/यौन उत्पीडन से संरक्षण का अधिकार, रात में गिरफ्तार न होने का अधिकार, सम्पत्ति में बराबरी का अधिकार, पीडिताओं को क्षतिपूर्ति पाने का अधिकार, मुफ्त कानूनी सहायता के सम्बन्ध में स्टेशन पर आने-जाने वाले यात्रियों एवं अन्य को विधिक जागरूक किया जा रहा है। साथ ही जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कासगंज द्वारा प्रत्येक कार्य दिवस में आयोजित कार्यक्रमों के माध्यम से जनपद कासगंज के आम जनमानस को डेंगू व अन्य संक्रमित बीमारियों से बचने व रोग प्रतिरोधक क्षमता बढाने के लिए जागरूक किया जा रहा है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *