• टीम भावना के साथ कार्य कर विभागीय लक्ष्यों की शतप्रतिशत पूर्ति करें-गौरव दयाल
  • रूटीन कोविड टीकाकरण का कार्य किसी भी दशा में प्रभावित न हो।
  • कमियों को दूर करते हुये जिले में विद्युत आपूर्ति सुचारू रखें।
  • ग्रामीण क्षेत्रों में विकास कार्य कराने पर पूरा ध्यान दिया जाये।
  • किसानों को आय बढ़ाने के लिये स्ट्राबेरी और ड्रेगन फ्रूट तथा औषधीय खेती करने के लिये प्रेरित किया जाये

कासगंज (सू0वि0) : आयुक्त अलीगढ़ मण्डल/जिले के नोडल अधिकारी श्री गौरव दयाल ने कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह तथा समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ  विकास एवं निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक करते हुये कहा कि कोविड और चुनावी व्यस्तताओं के बाद अब पुनः टीम भावना के साथ विभागीय लक्ष्यों को शतप्रतिशत पूर्ण करने के लिये जुट जायें। कर करेत्तर के साथ सहकारी देयों की वसूली पर भी ध्यान दिया जाये। कोविड टीकाकरण कार्य निरंतर जारी रहे। रूटीन टीकाकरण का कार्य किसी भी दशा में प्रभावित नहीं होना चाहिये। संभावित तीसरी लहर से सुरक्षा व्यवस्थाओं की जानकारी लेने पर बताया गया कि अस्पताल में बच्चों के लिये 40 बेड की व्यवस्था की गई है तथा प्रतिदिन टीकाकरण कराया जा रहा है। उन्होंने निर्देश दिये कि सभी खण्ड विकास अधिकारी अपने ग्रामीण क्षेत्र में विकास कार्य कराने पर पूरा ध्यान दें। समस्त कार्यालयों को साफ सुथरा रखा जाये तथा उनका रखरखाव अच्छा होना चाहिये।

विद्युत आपूर्ति के सम्बन्ध में बताया गया कि लोकल फाल्ट बढ़ने से समस्या आ रही है। नोडल अधिकारी ने निर्देश दिये कि कमियों को दूर करते हुये विद्युत आपूर्ति सुचारू  रखें। सभी गांवों के प्रधानों को जिम्मेदारी दे कि रजिस्टर पर विद्युत आपूर्ति नोट करायें, उसी आधार पर समीक्षा की जायेगी। अधिशाषी अभियंता लघु सिंचाई को निर्देश दिये कि योजना के अनुसार तालाब खुदवायें जिससे जलस्तर बढ़े। उद्यान अधिकारी से कहा कि किसानों की आय बढ़ाने के लिये उन्हें औषधीय पौधे, ड्रेगन फू्रट और स्ट्राबेरी आदि उगाने के लिये प्रेरित करें। वृक्षारोपण में पूरे जिले का लक्ष्य 23 लाख 62 हजार का है। बांस, फलों तथा सहजन के पौधे अवश्य लगाये जायें। कृषि क्षेत्र में अच्छा कार्य करने वाले किसानों के प्रोजेक्ट का अन्य किसानों को भी भ्रमण करायें।

राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना, पेंशन, सामूहिक विवाह सहित अन्य योजनाओं में कितने आवेदन आये, कितने स्वीकृत हुये, इस अनुपात पर ध्यान देकर कार्य करें। सामुदायिक शौचालयों में लाइट, पानी की क्या व्यवस्था है। सामु0 शौचालय उपयोग में आयें और साफ सुथरे रहें, इसका ध्यान रखा जाये, 130 पंचायत भवन पूर्ण हो चुके हैं उन्हें संचालित कराया जाये। डीपीआरओ ने बताया कि सभी सामु0शौचालय बनकर पूर्ण हैं और हैण्डओवर हो गये हैं। बेसिक शिक्षा में प्रेरणा एप, कायाकल्प योजना एवं प्रेरणा लक्ष्यों की प्रगति तथा ऑनलाइन पढ़ाई के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त करते हुये पूंछा कि टीजीटी परीक्षा की क्या तैयारियां हैं। प्रवेश द्वार पर ही मोबाइल की चैकिंग अवश्य हो।

बैठक में पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सोनकर, मुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र, अपर जिलाधिकारी एकेे श्रीवास्तव, सीएमओ डा0 अनिल कुमार, सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी गण उपस्थित रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *