लोगों को जागरूक कर कोविड वैक्सीनेशन बढ़ायें-जिलाधिकारी
बदायूँ शिखर सम्वाददाता
कासगंज: जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने कलेक्ट्रेट सभागार मे कोविड वैक्सीनेशन और आयुष्मान कार्ड बनाने के कार्यो की समीक्षा करते हुये कहा कि मानव जीवन को कोविड-19 के नये स्वरूप ओमिक्रोन के भंयकर वायरस से बचाव के लिये सोमवार 20 दिसम्बर 2021 को जिले में मेगा अभियान चलाकर समस्त विकास खण्डों में, वृह्द स्तर पर कोविड वैक्सीनेशन कराया जाये। जिन्हें प्रथम डोज लग चुकी है, उन्हें दूसरी डोज लगवायें और जिन्हे पहली डोज भी नहीं लगी है उन्हें हर हाल में वैक्सीनेट कराया जाये। इस कार्य में कोई भी लापरवाही न बरती जाये। कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है। टीकाकरण ही एक मात्र बचाव है। जिलाधिकारी ने कहा कि राशन वितरण के दौरान उपभोक्ताओं को वैक्सीनेशन के लिये प्रेरित किया जाये। जो एएनएम वैक्सीनेशन कार्य में रूचि नहीं ले रही हैं या जिन के लक्ष्य पूरे नहीं हैं उनको चिन्हित कर सूची बनाकर उपलब्ध करायी जाये। उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जायेगी।
आयुष्मान कार्ड बनाने की समीक्षा में बताया गया कि बीएलई के सहयोग प्रदान नहीं कर रहे हैं। जिस पर जिलाधिकारी ने गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुय गांवों में कैम्प न लगाने व कार्य में कम प्रगति पर जनसेवा केन्द्र चलाने वाले 04 बीएलई ब्लाक पटियाली के अर्जुन सिंह, कासगंज के रवि, सोरों के विजय तथा पटियाली के शादाब का पंजीकरण बन्द करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिये कि गांवों में कैम्प लगाकर अधिक से अधिक अन्त्योदय लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनाना सुनिश्चित करंे। इस कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 अनिल कुमार, एसीएमओ, सहित समस्त एमओआईसी व सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।
