कासगंज: जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा करते हुये आयुष्मान कार्ड बनाने की धीमी प्रगति तथा वैक्सीनेशन की कम प्रगति पर नाराजगी व्यक्त करते हुये जनपद में चिकित्सा सुविधाओं में बेहतर सुधार लाने के निर्देश दिये।
निर्धन व्यक्तियों को एक वर्ष में 05 लाख रू0 तक के निःशुल्क इलाज के लिये संचालित योजना के अंतर्गत पात्र परिवारों के आयुष्मान बनवाये जा रहे हैं, जिनकी जनपद में प्रगति काफी धीमी है। इसी प्रकार कोविड-19 की भयंकर बीमारी से जनसामान्य को बचाने के लिये वैक्सीनेशन कार्य किया जा रहा है लेकिन गति धीमी होने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुये मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 अनिल कुमार को निर्देश दिये कि इसे तेजी से बढ़ाया जाये।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र, जिला विकास अधिकारी व अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।