जिला सम्वाददाता
कासगंज: जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित विकास कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक के दौरान आयुष्मान कार्ड बनाने व उसके अंतर्गत उपचार दिलाने की धीमी प्रगति पर गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुये कहा कि यदि 07 दिन के अन्दर कार्य में सुधार नहीं हुआ तो आयुष्मान कार्ड कार्य हेतु लगाये गये समस्त कर्मियों को निलम्बन लैटर जारी कर दिया जायेगा। समीक्षा में पाया गया कि अन्त्योदय कार्ड धारकों के 40 हजार के सापेक्ष अब तक मात्र 16 हजार को आयुष्मान कार्ड बनाये गये हैं।
जिलाधिकारी ने कहा कि समस्त गौशालाओं में गौवंशों के लिये हरे चारे की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करायें। उनकी ईयर टैगिंग भी कराई जाये। मिशन कायाकल्प के अवशेष कार्यों को शीघ्रता से पूरा कराया जाये। पंचायत भवनों में ग्राम सचिवालय स्थापित कराया जाये। बैठक में बताया गया कि जनपद में 178 पंचायत भवन बन रहे हैं, 02 का और प्रस्ताव दिया गया है। 1200 किसानों से, किसान सम्मान निधि की धनराशि की वसूली होनी है, जिसकी कार्यवाही जारी है। वृद्धावस्था पेंशन में 16406 लाभार्थियों को पेंशन दी जा रही है। निराश्रित विधवा पेंशन की 21195 लाभार्थी हैं। जिनको पेंशन की दो किस्तें जारी की जा चुकी हैं तीसरी किस्त जल्द ही शासन द्वारा प्रेषित की जायेगी।
कर करेत्तर की समीक्षा करते हुये जिलाधिकारी ने कहा कि राजस्व देयों की वसूली में तेजी लायें। भू राजस्व, स्टाम्प रजिस्ट्रेशन, वन देय, सिंचाई मदों में सुधार लाने का प्रयास करें। रिक्त राशन की दुकानों का आवंटन शीघ्र करायें। बैठक में बताया गया कि धान खरीद लगभग 40 प्रतिशत हो चुकी है। इनमें से 70 प्रतिशत भुगतान हो चुका है। पेमेंट पोर्टल के माध्यम से हो रहा है। कुछ किसानों द्वारा आधार सीडिंग न कराने से दिक्कत आ रही है।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र, अपर जिलाधिकारी ए0के0 श्रीवास्तव तथा सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।
