जिला सम्वाददाता
कासगंजः जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने कासगंज के सहावर गेट स्थित समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित वृद्धाश्रम का सोमवार को औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान 63 वृद्धजन आश्रम में उपस्थित पाये गये और आश्रम के संचालन हेतु नियुक्त वार्डन निशा सहित समस्त 16 लोगों का स्टाफ उपस्थित मिला।
जिलाधिकारी द्वारा वृद्वाश्रम के रसोई घर का निरीक्षण किया गया। जहॉ सारी व्यवस्थायें दुरूस्त पायी गयीं और वृद्धजनों द्वारा भी व्यवस्थाओं या कर्मियों के प्रति किसी प्रकार का असंतोष प्रकट नहीं किया गया।
जिलाधिकारी ने पाया कि वृद्धाश्रम में रहने वाले 16 वृद्धजनों को वृद्धावस्था पंेशन प्राप्त नहीं हो रही है। इस पर जिलाधिकारी ने जिला समाज कल्याण अधिकारी को निर्देश दिये कि कैम्प लगाकर पेंशन संबंधी ऑनलाइन आवेदन कराये जायें। जिलाधिकारी द्वारा पूर्व में आश्रम में निवास करने वाले वृद्धजन जिनका निधन हो चुका है उनका भी रजिस्टर मेन्टेन करने के निर्देश संबंधितों को दिये गये।