जिले भर के पोलिंग बूथों, ईवीएम, मतदान एवं प्रयुक्त वाहनों की निगरानी
कासगंज: विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 को स्वतंत्र निष्पक्ष एवं शान्ति पूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिये भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी गाइडलाइन एवं जिलाधिकारी/ जिला निर्वाचन अधिकारी हर्षिता माथुर के कुशल दिशा निर्देशन में, इस बार ईवीएम की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था हेतु ईवीएम तथा पोलिंग पार्टियों को पोलिंग बूथ तक लेजाने लाने के लिये प्रयुक्त वाहनों में जीपीएस सिस्टम लगाया गया है। जिनकी निगरानी के लिये टीम सक्रिय कर दी गई है। कलेक्ट्रेट परिसर स्थित सभागार में कन्ट्रोल रूम एवं अलग अलग कार्यों के लिये विभिन्न समितियां सक्रिय कर जनपद कासगंज के विधानसभा क्षेत्र कासगंज, अमांपुर एवं पटियाली के समस्त पोलिंग बूथों, वेबकास्टिंग, वायरलेस, मतदान, पोलिंग पार्टियों व ईवीएम के वाहनों तथा एमसीएमसी तथा मॉनीटरिंग सेल द्वारा पेड न्यूज व सोशल मीडिया की गहनता से निगरानी की जा रही है। मतदान प्रतिशत पर पैनी नजर रखने के लिये अलग से टीम सक्रिय की गई है।
प्रेक्षक वि0स0क्षेत्र कासगंज हर्षमंगला एवं जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी हर्षिता माथुर ने कलेक्ट्रेट सभागार में संचालित कन्ट्रोल रूम तथा गठित विभिन्न समितियों के कार्य संचालन का निरीक्षण कर प्रभारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
