प्रेक्षक तथा जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने परीक्षा केन्द्रों का स्थलीय निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को परखा
कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच 18 केन्द्रों पर शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुई परीक्षा
कासगंज (सू0वि0)। उ0प्र0 अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा (पीइटी) 2021 जनपद में मंगलवार को प्रथम बार 18 परीक्षा केन्द्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण एवं व्यवस्थित ढंग से सम्पन्न हुई। स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण परीक्षा सम्पन्न कराने के लिये शासन द्वारा तैनात प्रेक्षक राजेन्द्र सिंह विशेष सचिव, कृषि उत्पादन आयुक्त शाखा, उ0प्र0 शासन तथा जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह व पुलिस अधीक्षक रोहन प्रमोद बोत्रे ने विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर पहुंच कर स्थलीय निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। सभी परीक्षा केन्द्रों पर शांतिपूर्ण एवं व्यवस्थित ढंग से परीक्षायें संचालित होते मिलीं।
प्रेक्षक राजेन्द्र सिंह ने कासगंज के अमांपुर रोड स्थित सूरज सिंह डागा इंटर कालेज, सोरों के एनआर पब्लिक स्कूल, संत तुलसीदास इंटर कालेज तथा भागीरथी इंटर कालेज आदि अनेकों परीक्षा केन्द्रों का मौके पर निरीक्षण किया। यहां शांतिपूर्ण ढंग से परीक्षा हो रही थी। जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह ने पुलिस अधीक्षक रोहन प्रमोद बोत्रे के साथ कासगंज के बीएवी इंटर कालेज तथा श्रीमती मीना देवी इंटर कालेज अमांपुर रोड कासगंज सहित अन्य परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को मौके पर चैक किया। परीक्षा कक्षों में जाकर परीक्षा व्यवस्थाओं, सीटिंग प्लान आदि का स्थलीय निरीक्षण कर केन्द्र व्यवस्थापकों को परीक्षा सकुशल, शांतिपूर्वक, नकल विहीन, शुचितापूर्ण एवं व्यवस्थित ढंग से नियमानुसार संपन्न कराने के लिये आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
उ0प्र0 अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा (पीइटी) मंगलवार को दो पालियों में (पूर्वाहन 10 बजे से 12 बजे तक एवं अपराह्न 03 बजे से 05 बजे तक) सीसीटीवी कैमरों की निगरानी एवं कड़ी सुरक्षा व्यवस्थाओं के बीच सम्पन्न हुई। परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु 18 परीक्षा केन्द्रों पर 7133 परीक्षार्थियों के लिये, रिजर्व सहित कुल 22 स्टेटिक मजिस्ट्रेट तथा 07 सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किये गय थेे।