जिला सम्वाददाता
कासगंज: प्रदेश सरकार द्वारा शहरी क्षेत्र के युवाओं को उनकी योग्यता के अनुसार सेवायोजित करने हेतु महत्वाकांक्षी योजना मिशन रोजगार प्रारंभ की गई है। शहरी गरीबों की आजीविका में सुधार एवं स्वरोजगार के माध्यम से रोजगार उपलब्ध कराये जाने हेतु बैंकों के माध्यम से अनुदान आधारित ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है।
उक्त जानकारी देते हुये परियोजना अधिकारी डूडा विद्याशंकर पाल ने बताया कि कासगंज नगर के ऐसे बेरोजगार युवा जिनकी वार्षिक पारिवारिक आय एक लाख रू0 से अधिक न हो, अपना स्वयं का रोजगार स्थापित करने के लिये अनुदान आधारित 02 लाख रू0 तक के व्यक्तिगत ऋण तथा 10 लाख रू0 तक के समूह ऋण, बैंक से प्राप्त करने हेतु 30 सितम्बर 2021 तक आवश्यक अभिलेखों सहित कलेक्ट्रेट स्थित डूडा कार्यालय में आवेदन जमा कर सकते हैं।
आज 28 सितम्बर 2021 को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक एक कैम्प का आयोजन मौहल्ला नाथूराम नावल्टी रोड, बस स्टैण्ड के पास शैल्टर होम में किया जायेगा। जिसमें कासगंज नगर के युवक/युवतियां ऋण प्राप्त करने हेतु आवेदन पत्र प्राफार्मा प्राप्त कर तथा उन्हें भर कर जमा कर सकते हैं।