कासगंज नगर के 162 लाभार्थियों को मिली आवास की चाबी एवं प्रमाण पत्र।
कासगंज: आजादी के 75वें वर्षगांठ के शुभअवसर पर होने वाले आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के उपलक्ष्य में रानी लक्ष्मीबाई कम्युनिटी हॉल, नगर पालिका परिषद कासगंज में मा0 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा प्रदेश के 75 हजार लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत वर्चुअल चाबी वितरण समारोह का यहां लाइव प्रसारण कराया गया। कार्यक्रम के दौरान अध्यक्ष बृजप्रांत भाजपा रजनीकांत माहेश्वरी, जिलाध्यक्ष भाजपा केपी सिंह सोलंकी, नगर पालिका अध्यक्ष कासगंज रजनी साहू, समाजसेवी शरद गुप्ता, नीरज शर्मा, परियोजना अधिकारी डूडा विद्या शंकर पाल, ईओ नगर पालिका कासगज धर्मराज सिंह की उपस्थिति में कासगंज नगर के 162 लाभार्थियों को आवास की चाबी तथा प्रमाण पत्र वितरित किये गये।
जनपद कासगंज में प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी के तहत एक हजार लाभार्थियों को आज अपने सपनों के घर की चाबी मिली। इसके लिए रानी लक्ष्मीबाई कम्यूनिटी हॉल, नदरई गेट कासगंज एवं अन्य नगर पालिका परिषद/नगर पंचायतों में भी कार्यक्रम आयोजित कर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के संबोधन का लाइव प्रसारण किया गया।
केन्द्र सरकार की ओर से गरीबों को छत मुहैया कराने के उदद्ेश्य से प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी की शुरूआत की गई है। जिले में शहरी आवास योजना की बात की जाये ंतो जिले की सभी 10 नगरीय. निकायों में योजना पर काम चल रहा है। इसमें काफी लोगों को आवास मिल चुके है, जबकि अभी बहुत से आवास निर्माणाधीन है। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत निकायों में बडे़ पैमाने पर कार्यक्रम आयोजित किए गये, जिसमें प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने लाभार्थियों को आवासों की चाबी सौंपी। कासगंज जिले में एक्सपो-कम-कांफ्रेस ऑन न्यू अर्बन इण्डिया ट्रान्सफार्मिग अर्बन लैंडस्कैप के तहत एक हजार लाभार्थियों को आवासों की चाबी दी गयी। इस दौरान निकायों में प्रधानमंत्री के सम्बोंधन का लाइव प्रसारण किया गया।
उक्त जानकारी देते हुये परियोजना अधिकारी जिला नगरीय विकास अभिकरण (डूडा) विद्या शंकर पाल ने बताया कि जनपद में कुल 1000 लाभार्थियों को आवासों की चाबी दी गयी। जिसमें नगर पालिका परिषद कासगंज क्षेत्र के 162, नगर पालिका परिषद सोरों क्षेत्र के 218, नगर पालिका परिषद गंजडुण्डवारा क्षेत्र के 110, नगर पंचायत अमांपुर के 90, नगर पंचायत भरगैन क्षेत्र के 114, नगर पंचायत बिलराम क्षेत्र के 110, नगर पंचायत मोहनपुर क्षेत्र के 20, नगर पंचायत पटियाली क्षेत्र के 25, नगर पंचायत सहावर क्षेत्र के 90 तथा नगर पंचायत सिढपुरा क्षेत्र के 61 लाभार्कियों को आवासों की चाबी सौंपी गयी।
