सोरों/कासगंज : नगर के प्रख्यात एन० आर० पब्लिक स्कूल मे आज 10/09/2021 को मतदाताओ को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए विद्यार्थियों ने बनाए पोस्टर ।कार्यक्रम के मुख्य अथिति एसडीएम अभिनव दुबे, विज्ञान क्लब के जिला संयोजक जयंत कुमार गुप्ता एवं प्रबंधक महोदय विवेक राजपूत जी रहे । कार्यक्रम की शुरुआत में माँ वाणी के समक्ष दीप प्रज्वलित कर एसडीएम अभिनव दुबे एवं जयंत कुमार गुप्ता तथा विद्यालय के प्रबंधक विवेक कुमार राजपूत जी ने कार्यक्रम को गति प्रदान की । विद्यालय के प्रबंधक विवेक राजपूत जी की अध्यक्षता में विद्यार्थियों को अथितियो द्वारा समानित भी किया गया ।
जिनमे क्रमशः विद्यार्थियों में महक गुप्ता, सुर्यांशी, खुशबू मीना, देवांश सूर्यवंशी, संजना गॉड, एकता राठौर, विशाखा वर्मा आयुष साहू, अमृता, प्रियंका साहू, अदनान, कीर्ति गौर, यशस्वी भारद्वाज, यशी माहेश्वरी, आदि विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। विद्यार्थियों में प्रथम स्थान पर संजना गॉड, द्वितीय स्थान पर एकता राठौर, तृतीय स्थान पर देवांश सूर्यवंशी रहे। कार्यक्रम का संचालक विद्यालय की शारीरिक शिक्षक कुलदीप शर्मा ने किया। तथा विद्यालय के समन्वयक भूपेंद्र कुमार का विशेष योगदान रहा। एसडीएम अभिनव जी ने विद्यार्थियों से उनके अभिभावक एवं शिक्षक गणों से मतदान करने की अपील की तथा इसके फायदे के बारे में बताएं।
इस मौके पर कुलदीप शर्मा, पंकज कुमार, पी सिंह, मोहन लाल शर्मा, भूपेंद्र जी, आनंद प्रकाश, संजय उपाध्याय, सचिन मौर्य, श्वेता अग्रवाल, अनामिका वशिष्ठ, प्रियांशी अग्रवाल, पूनम, जहान्वी दुबे, बबीता पाल, गरिमा शर्मा, सुबही जमाल, पी. के पांडे, प्रीति राजपूत, अमित उपाध्याय, सुधीर यादव, अखिलेश पुंडीर आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *