जिला संवाददाता बदायूँ
विजय कुमार वर्मा
कासगंज : कलावती नर्सिंग एण्ड पेरामेडीकल इन्सटीट्यूट गोरहा कासगंज के सभागार में मंगलवार को मतदाता जागरुकता स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत फेस 8 9 एवं 10 में आयोजित प्रतियोगिताओं के विजेताओं का पुरुस्कार वितरण एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का प्रारम्भ गणेश वन्दना के साथ किया गया । कार्यक्रम का शुभारम्भ जिलाधिकारी हर्षिता माथुर द्वारा किया गया । इसी के क्रम में कलावती नर्सिंग एण्ड पेरामेडीकल इन्सटीट्यूट गोरहा कासगंज को मतदाता जागरुकता एवं सर्वाधिक फॉर्म – 6 भरवाकर जिला आईकोन घोषित किया गया। रोहिताश कोरेरवाल को जिलाधिकारी द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया । इस अवसर पर जिला नोडल अधिकारी स्वीप एसपी सिंह , जिला विज्ञान निरीक्षक जयन्त कुमार गुप्ता , जिला प्रभारी स्वीप समन्वयक जिला विज्ञान क्लब ,प्राचार्य रोहिताश कोरेरवाल कलावती नर्सिंग एण्ड पैरामेडीकल इंस्टीट्यूट जनपद कासगंज उपस्थित रहे ।
मतदाता जागरुकता स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत जिले में विभिन्न विद्यालयों में आयोजित प्रतियोगिताओं में विजेताओं को स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र दिये गये। जिलाधिकारी हर्षिता माथुर के द्वारा मतदान करने की शपथ दिलाई गयी । इस मोके पर जिला नोडल अधिकारी स्वीप एसपी सिंह जिला नोडल अधिकारी स्वीप ,जिला विज्ञान निरीक्षक ने मतदान हेतु जागरुक किया पुरुस्कार वितरण का कार्यक्रम जिलाधिकारी के निर्देशन में जयन्त कुमार गुप्ता , जिला प्रभारी स्वीप / समन्वयक जिला विज्ञान क्लब द्वारा करवाया गया महाविद्यालय के प्राचार्य ने कार्यक्रम के समापन पर आये हुऐ अतिथियों का आभार व्यक्त किया । अन्त में सभी उपस्थित अल्पहार देकर कार्यक्रम का समापन किया गया ।
