बदायूँ शिखर सम्वाददाता
कासगंजः चुनाव आयोग के निर्देशानुसार निर्वाचन विभाग के प्रचार वाहन ग्रामीण व शहरी मतदाताओं को गांव-गांव में जाकर मतदान के प्रति जागरूक करने का कार्य कर रहे हैं। उक्त कार्यक्रम का उद्रेश्य है कि आगामी विभानसभा चुनाव 2022 में मतदाता अधिक से अधिक अपने मत का प्रयोग करें और अपने मत का प्रयोग सही ढंग से कर सके।
उक्त के अतिरिक्त कलेक्ट्रेट सहित तीन तहसीलों में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत ईवीएम और वीवी पैड से किस प्रकार वोट कास्ट करना है इसकी भी जानकारी दी जा रही है। जिसमें डेमो करके बताया जा रहा है कि जब मतदाता अपने मत का प्रयोग करने के लिए मतदान केंद्र पर जाएगा तो उसकी भारी चेकिंग के बाद उसको मतदान कक्ष में अपने मत का प्रयोग करने के लिए जाना होगा वहां पर बी यू और वीवी पैड दो मशीने रखी हुई मिलेगी मतदाता अपने पसंद के उम्मीदवार के सामने वाला नीला बटन दबायेगा इसके तुरंत बाद उसको वीवीपैट की डिस्प्ले पर देखना होगा जिसमें एक पर्ची प्रदर्शित होगी जो की डिस्प्ले पर 7 सेकंड तक रूकेगी उस पर्चीे में उम्मीदवार का नाम चुनाव चिन्ह व क्रम संख्या प्रदर्शित होगी उसको देख कर मतदाता आश्वस्त हो जाएगा कि उसने जहां पर वोट दिया है उसका मत उसी प्रत्याशी को गया है क्लिप के नीचे गिरने के बाद बीप की आवाज आएगी।