कासगंज (सू0वि0)। उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी ए0के0श्रीवास्तव ने बताया कि विधानसभा मतदाता सूची में निरंतर पुनरीक्षण अवधि में जिन मतदाताओं द्वारा अपना नाम बढ़ाये जाने हेतु यूनिक मोबाइल नम्बर से भारत निर्वाचन आयोग के एनवीएसपी पोर्टल के माध्यम से पंजीकृत कराते हुये आवेदन ऑनलाइन किया गया है, वे मतदाता वोटर हेल्पलाइन मोबाइल एप अपने मोबाइल से डाउनलोड कर अपना अपना ई मतदाता फोटो पहचान पत्र ई- एपिक डाउनलोड कर सकते हैं।
डाउनलोड कार्य में कोई समस्या हो तो आज शनिवार 14 अगस्त 2021 को अपने नजदीकी मतदेय स्थलों पर विशेष कैम्प दिवस में पूर्वान्ह 11 बजे उपस्थित होकर बीएलओ या सुपरवाइजर से संपर्क कर डाउनलोड की कार्यवाही करा सकते हैं।