पटरी व रेहड़ी विक्रेताओं को अपनी आय बढ़ाने का मिलेगा मौका
कासगंज: दीपावली त्यौहार के उपलक्ष्य में नगर पालिका क्षेत्र कासगंज के प्रभु पार्क, सोरों के मेला मैदान तथा गंजडुण्डवारा के हरनारायण इण्टर कालेज में आज 28 अक्टूबर से 04 नवम्बर 2021 तक आकर्षक ढंग से दीपावली मेले आयोजित कराये जायेंगे। मेलों में विभिन्न योजनाओं के होर्डिंग्स भी लगवाये जायेंगे। सम्बन्धित ईओ द्वारा मेलों में अच्छे ढंग से माइकिंग, लाइटिंग एवं सजावट कराई जायेगी। मेलों का उद्घाटन जनप्रतिनिधियों द्वारा किया जायेगा।
जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने कहा कि शासन द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार दीपावली मेलों का मुख्य उद्देश्य पटरी, रेहड़ी विक्रेताओं को अपनी आय बढ़ाने के लिये प्लेटफार्म उपलब्ध कराना है। दीपावली पर जनसामान्य द्वारा घरेलू उपयोग की वस्तुओं को क्रय करने तथा विभिन्न मनोरंजनात्मक गतिविधियों को व्यवस्थित ढंग से आयोजित कराने हेतु इन आकर्षक दीपावली मेलों मे बच्चों के झूले, मिट्टी के दीपकों तथा रेहड़ी व पथ विक्रेताओं के स्टाल, फूड स्टाल, पीएम स्वनिधि योजना, आजीविका मिशन तथा अन्य विभागीय स्टालों के साथ ही इन मेलों में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम जैसे मैजिक शो, नुक्कड़ नाटक, कठपुतली, लोकगायन, स्थानीय कौशल एवं कला आदि का प्रदर्शन भी कराया जायेगा। जिससे इन मेलों में अधिकाधिक संख्या में जनमानस की प्रतिभागिता सुनिश्चित हो।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि दीपावली मेलों में अच्छे ढंग से नियमित साफ सफाई, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, विद्युत एवं पुलिस, यातायात प्रबन्धन किया जाये। लाउडस्पीकर आदि लगाकर मर्यादित सांस्कृतिक क्रियाकलाप किये जायें। कोविड हेल्पडेस्क भी लगाई जाये। मास्क, सेनेटाइजर, स्वच्छ पेयजल एवं अन्य जनसुविधाओं की व्यवस्था की जाये। मेलों में एक जनपद एक उत्पाद योजना, एमएसएमई लघु एवं मध्यम उद्योगों के स्टाल अनिवार्य रूप से लगाये जायें, जिससे इन उत्पादों की भी मार्केटिंग हो सके।
