जिला सम्वाददाता
कासगंज: भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आगामी विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2022 को दृष्टिगत रखते हुए जनपद में ई0सी0आई0एल0 मेक एम-3 ई0वी0एम0 व वी0वी0 पैट की फर्स्ट लेविल चेकिंग का कार्य ई0सी0आई0एल0 के इंजीनियरों द्वारा 28 सितम्बर 2021 को प्रातः 10 बजे से नगर पालिका परिषद कासगंज सोरों गेट जनपद कासगंज स्थित वेयर हाउस में प्रारम्भ किया जा रहा है।
उक्त के संबंध में जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह ने समस्त राजनैतिक दलांें के जिलाध्यक्ष/महामंत्रियों से अनुरोध किया है कि वे स्वयं अथवा अपने प्रतिनिधि को भेजकर ई0वीएम0 व वी0वी0 पैट की फर्स्ट लेविल चेकिंग के दौरान उपस्थित रहकर ई0वीएम0 व वी0वी0 पैट की चेकिंग के संबंध में की जा रही कार्यवाही का स्वयं अवलोकन करें।