कासगंज: जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी सुरेश चन्द्र ने बताया कि उ0प्र0 मदरसा शिक्षा परिषद की कामिल तृतीय वर्ष एवं फाजिल द्वितीय वर्ष की 30 अक्टूबर तथा 01 नवम्बर 2021 को दोनों पालियों में होने वाली परीक्षा के लिये उनके कार्यालय में कन्ट्रोल रूम बना दिया गया है। जिसका नं0 9410631750 व 9628847079 तथा 9457120569 है।
