जिला सम्वाददाता
कासगंज: अपर जिलाधिकारी ए0के0 श्रीवास्तव ने बताया कि आपूर्ति विभाग के माध्यम से जनपद कासगंज में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना एवं एनएफएस योजना के तहत 03 नवम्बर से 15 नवम्बर 2021 तक कार्डधारकों को ई-पॉश मशीन के माध्यम से निःशुल्क खाद्यान्न वितरित कराया जा रहा है। योजना के तहत अन्त्योदय एवं पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को 05 कि0ग्रा0 गेहूं प्रति यूनिट की दर से निःशुल्क वितरित कराया जा रहा है।
अन्त्योदय श्रेणी के समस्त लाभार्थियों को इस दौरान तीन माह अक्टूबर, नवम्बर एवं दिसम्बर 2021 हेतु 03 कि0ग्रा0 चीनी प्रति राशनकार्ड मात्र 54 रू0 में उपलब्ध कराई जायेगी। पीएम जीकेवाई योजना के अंतर्गत पोर्टबिलिटी की सुविधा अनुमन्य होगी।
समस्त उचित दर विक्रेताओं का निर्देशित किया गया है कि वितरण समाप्त होने तक अपनी दुकानें खुली रखें। घटतौली की शिकायत की पुष्टि होने पर कठोर कार्यवाही की जायेगी। समस्त उपभोक्ता अपना राशन समय से प्राप्त कर लें। यदि कोई राशन डीलर वितरण नहीं करता है तो सम्बन्धित एसडीएम, जिला पूर्ति अधिकारी या क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी से शिकायत कर सकते हैं।
