बदायूँ शिखर प्रतिनिधि
कासगंज: जनपद कासगंज में एन0एफ0एस0ए0 योजना के अंतर्गत 20 नवम्बर से 30 नवम्बर 2021 तक जनपद के कार्डधारकों को ई-पॉश मशीन के माध्यम से पर्ची उपलब्ध कराते हुये सस्ती दर पर गेहूं तथा चावल उपलब्ध कराया जायेगा।
उक्त जानकारी देते हुये जिला पूर्ति अधिकारी कमल नयन सिंह ने बताया कि अन्त्योदय कार्डधारकों को 20 कि0ग्रा0 गेहूं एवं 15 कि0ग्रा0 चावल क्रमशः 02 रू0 प्रति कि0ग्रा0 तथा 03 रू0 प्रति कि0ग्रा0 की दर से वितरित कराया जायेगा।
पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को प्रति यूनिट 03 कि0ग्रा0 गेहूं एवं 02 कि0ग्रा0 चावल क्रमशः 02 रू0 प्रति कि0ग्रा0 तथा 03 रू0 प्रति कि0ग्रा0 की दर से वितरित कराया जायेगा।
अन्त्योदय श्रेणी के समस्त लाभार्थियों को प्रति राशन कार्ड 03 कि0ग्रा0 चीनी 18 रू0 प्रति कि0ग्रा0 की दर से वितरित कराई जायेगी।
उचित दर विक्रेताओं को निर्देशित किया गया है कि वितरण पूर्ण होने तक अपनी दुकानें खुली रखें और नोडल अधिकारियों की मौजूदगी में सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुये वितरण करें। घटतौली की पुष्टि होने पर कठोर कार्यवाही की जायेगी।
राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा की सूची में सम्मिलित समस्त उपभोक्ताओं से अनुरोध किया गया है कि यदि कोई उचित दर विक्रेता राशन नहीं देता है तो इसकी शिकायत सम्बन्धित एसडीएम, जिला पूर्ति अधिकारी या क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी से कर सकते हैं।