- दिनभर, लहरा, कछला और कादरगंज घाट पर पीएसी की फ्लड यूनिट की निगरानी रही
- चूंकि कादरगंज घाट पर ककोड़ा मेला के चलते हजारों श्रद्धालु उमड़े।
कासगंज : गंगानदी के घाट हर हर गंगे के स्वर से गूंज उठे। मेला ककोड़ा में पहुंचे हजारों श्रद्धालुओं ने गंगानदी में डुबकी लगाई। कादरगंज घाट के अलावा सोरों हरि की पौड़ी, लहरा और कछला गंगाघाट पर भी आस्था का सैलाब उमड़ा। गंगास्नान कर श्रद्धालुओं ने दान पुण्य किया। देव दर्शन किया। ककोड़ा मेला में पहुंचे लोगों ने जमकर लुत्फ उठाया। सुप्रसिद्ध मेला ककोड़ा में पहुंचे लोगों ने ब्रह्म मुहूर्त से ही गंगास्नान का सिलसिला शुरू कर दिया। हजारों श्रद्धालुओं ने गंगा में आस्था की डुबकी लगाई। मेला ककोड़ा में पहुंचे श्रद्धालुओं ने बच्चों का मुंडन कराया। बतादें कि कोरोना काल के चलते ककोड़ा मेला कादरगंज में दो वर्ष बाद लगा है। ऐसे में मेले को लेकर श्रद्धालुओं में काफी उत्साह देखा गया है। ककोड़ा मेला में कादरगंज घाट के अलावा आस पास के अन्य घाटों पर भी स्नान किया। लहरा, कछला, सोरोंजी में पहुंचे श्रद्धालुओं ने गंगास्नान कर पूजा अर्चना करते हुए मां गंगा से सुख समृद्धि की प्रार्थना की। वातावरण पूरे दिन भक्तिमय बना रहा।
घाटों पर तैनात रही पीएसी की फ्लड यूनिट
गंगाघाटों पर पीएसी की फ्लड यूनिट एवं निजी गोताखोर तैनात रहे। जिससे कि यदि गंगा में कोई डूबे तो उसे तत्काल बाहर निकाला जा सके। दिनभर, लहरा, कछला और कादरगंज घाट पर पीएसी की फ्लड यूनिट की निगरानी रही। चूंकि कादरगंज घाट पर ककोड़ा मेला के चलते हजारों श्रद्धालु उमड़े। यहां पानी की गहराई ज्यादा है। इसलिए यह निगरानी अधिक रही।
जिला पंचायत ने बनाए अस्थायी बाथरूम
मेला प्रशासन की ओर से महिलाओं को वस्त्र बदलने के लिए कादरगंज घाट किनारे अस्थायी घाट बनाए गए। हजारों महिलाओं की भीड़ अधिक होने के कारण यह बाथरूम अपर्याप्त रहे। मेला प्रशासन ने कड़ी निगरानी की। महिलाओं की सुरक्षा को लेकर भी सख्त निगरानी रही।
उठाया मेले का लुत्फ, जमकर की खरीदारी
ककोड़ा मेला में पहुंचे श्रद्धालुओं ने गंगास्नान के बाद मेले का लुत्फ उठाया। लोगों ने मेले में लगे झूले, सर्कस का आनंद लिया। बच्चों ने खेल खिलौनों की दुकानों से खिलौने खरीदे। महिलाओं ने जरूरत के सामान की खरीदारी की। इसके अलावा नारंगी, संतरे व खान पान की अन्य वस्तुओं की बिक्री हुई। मेले के आनंद और आस्था में डूबे लोगों का आकर्षण देखते ही बन रहा था।
मेले में लगी प्रदर्शनी भी देखीं
मेले में वन विभाग, कृषि विभाग, उद्यान विभाग सहित अन्य विभागों की प्रदर्शनी भी लगी हैं। इन प्रदर्शनियों पर सरकारी योजनाओं की जानकारी दी जा रही है। मेले में पहुंचे लोगों ने प्रदर्शनी में पहुंचकर योजनाओं की जानकारी ली। जिससे उन्हें योजनाओं का लाभ मिल सके।
सुरक्षा के रहे चाक चौबंद इंतजाम
मेले में सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम रहे। एसपी रोहन प्रमोद बोत्रे के निर्देश पर यहां पुलिस तैनात रही। इसके अलावा मेला प्रशासन की ओर से वॉच टॉवर लगाए गए। जिससे कि चप्पे चप्पे पर नजर रखी जा सके।
यातायात व्यवस्था के लिए करनी पड़ी कवायद
ककोड़ा मेला में बड़ी संख्या में श्रद्धालु उमड़े। ट्रैक्टर ट्रॉली व अन्य वाहनों से श्रद्धालु मेले से पहुंचे। ऐसे में यातायात व्यवस्था चरमरा गई। व्यवस्था सुदृढ़ रखने के लिए पुलिस को कवायद करनी पड़ी।