बदायूँ शिखर सम्वाददाता
कासगंज : ब्लॉक गंजडुंडवारा गांव वमनपुरा में नमामि गंगे परंपरागत कृषि विकास योजना के अंतर्गत प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।। कार्यक्रम में उपस्थित सभी कृषि विशेषज्ञ ने किसानों को जैविक खेती के बारे में बताया और जैविक खाद जैसे= जीवामृत, वीजा मृत,घन जीवामृत और जैविक कीटनाशक दवा बनाने की विधि बताई। कृषि विशेषज्ञ डॉ मोहर सिंह वर्मा जी ने बताया की जैविक खेती करने से हम अपनी जलवायु, वातावरण जैसे= जल, वायु और अपने शरीर को स्वस्थ रख सकते हैं।।
सभी कृषि विशेषज्ञों ने जैविक खेती के बारे में बहुत सारी जानकारी दी।।किसान उत्पादक संगठन (F.P.O) के डायरेक्टर श्री राकेश कुमार पांडेय ने किसानों को एफपीओ संगठन के बारे में बताया कि इस संगठन से किसान अपनी फसल को बाहर भी बेच सकते हैं,जिससे किसानों को उचित मूल्य प्राप्त हो सके।। कृषि विशेषज्ञ डॉ आर एस सिंह ने किसानों को बताया कि देशी गाय के मल मूत्र में 1ग्राम से 10 मिलीग्राम प्रति सोना होता है।।
जिला परियोजना समन्वयक डॉ संजीव शुक्ला ने किसानों को बताया कि जैविक खेती से हम अपने स्वास्थ्य को ठीक रख सकते हैं और अपनी मिट्टी को शुद्ध कर सकते हैं।जिला प्रभारी राजीव दीक्षित जी ने बताया कि जैविक खेती से किसान अपनी आय को दोगुना कर सकते हैं।जैविक खेती में हमारी लागत कम होती है और पैदावार को भी बढ़ा सकते हैं। यूरिया डीएपी और पोटाश, जिंक सल्फेट का प्रयोग बंद करे, और जैविक खाद का प्रयोग करें ताकि हम बीमारी मुक्त हो सके।। किसानों को बताया कि जैविक खेती में हम “अपनी खेती,अपना खाद।और अपना बीज,अपना स्वाद अपनाए।।
कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि श्री तेज प्रताप मिश्र जी मुख्य विकास अधिकारी कासगंज और जिला परियोजना समन्वयक डॉ संजीव शुक्ला और F.P.O डायरेक्टर श्री राकेश कुमार पांडेय और सभी कृषि विशेषज्ञ व जिला प्रभारी राजीव दीक्षित जी और सभी एल आर पी कर्मी और 15 समूह वमन पुरा,उल्लाई खेड़ा,रफादपुर, सहबाजपुर,गड़ी रामपुर, किलौनी,अजीतनगर,सिकंदरपुर,किसौल आदि समूहों से पधारे सभी प्रगतिशील किसान मौजूद रहें।।
