जिला सम्वाददाता
कासगंज: विकास खण्ड सोरों के ग्राम भड़पुरा में परम्परागत कृषि विकास योजना के अंतर्गत प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें कृषि विशेषज्ञ डा0 मोहर सिंह वर्मा और जिला प्रभारी राजीव दीक्षित ने किसानों को जैविक खेती के बारे में विस्तार से जानकारी दी तथा जीवाममृत बनाने की विधि से अवगत कराया। किसानों को एफपीओ के गठन की जानकारी देकर योजना से लाभ उठाने का आह्वान किया। जैविक खेती से सम्बन्धित जैसे जीवामृत, कीटनाशक, बीज उपचार आदि के सम्बन्ध में किसानों को बताया।
इस अवसर पर एलआरपी कपिल दीक्षित, अरविंद पाठक, अजय राघव और क्षेत्रीय किसान उपस्थित रहे।